14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंपों में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

नयी दिल्ली : पांच महानगरों में पायलट योजना की सफलता के बाद पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने अब देशभर में पेट्रोल पंपों पर 5 किलो के रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की बिक्री की आज अनुमति दे दी. पांच अक्तूबर को शुरु की गई पायलट योजना के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलूर में […]

नयी दिल्ली : पांच महानगरों में पायलट योजना की सफलता के बाद पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने अब देशभर में पेट्रोल पंपों पर 5 किलो के रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की बिक्री की आज अनुमति दे दी. पांच अक्तूबर को शुरु की गई पायलट योजना के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलूर में तेल कंपनियों के स्वामित्व एवं परिचालन वाले पेट्रोल पंपों पर 5 किलो के सिलेंडर की बिक्री की अनुमति दी गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब मोइली ने देशभर में तेल कंपनियों के स्वामित्व वाले सभी पेट्रोल पंपों पर इन छोटे सिलेंडरों की बिक्री की अनुमति दे दी है. इन छोटे सिलेंडरों को बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा जो सब्सिडी वाले सिलेंडर के मुकाबले दोगुने से भी अधिक महंगा है. हालांकि, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में योजना को टाल दिया गया है क्योंकि इन राज्यों में नवंबर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय ने देश के अन्य हिस्सों में योजना को लागू करने के आदेश आज जारी कर दिये.

उन पेट्रोल पंपों को भी इस योजना के दायरे में लाया जा सकता है जो कंपनी के स्वामित्व व परिचालन में नहीं है, लेकिन यह काम सांविधिक मंजूरियां मिलने के बाद ही हो सकेगा. पेट्रोल पंपों को सुरक्षा नियमों के अनुरुप उपाय करने होंगे और योजना में दी गई शर्तों को पूरा करना होगा. देशभर में 1,440 पेट्रोल पंपों का स्वामित्व एवं परिचालन इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के हाथों में है जबकि कुल 47,000 पेट्रोल पंप चल रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें