मुंबई: इस माह में दूसरी बार रुपया अपरिवर्तित बंद हुआ तथा अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक से पहले सतर्कता के रख और विदेशों में डालर की कमजोरी के बीच 61.46 रुपये प्रति डालर पर पूर्ववत बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.50 रुपये प्रति डालर पर खुला तथा बैंकों और आयातकों की डालर मांग से 61.79 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया। रुपया 61.44 रुपये प्रति डालर तक सुधरने के बाद अंत में कल के बंद स्तर 61.46 रुपये प्रति डालर पर पूर्ववत बंद हुआ. रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक 29 अक्तूबर को होनी है जबकि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की 29.30 अक्तूबर को बैठक होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.