नयी दिल्ली: फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो को अभी तक अपनी प्रवेश स्तर की कार क्विड के लिए 25,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं. पेश किए जाने के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में कंपनी को क्विड की इतनी बुकिंग मिली हैं. इस कार की दिल्ली में शोरुम कीमत 2.57 लाख रपये है. नई कार चार संस्करणों में पेश की गई है. यह मारति सुजुकी की आल्टो, हूंडई की इयोन के अलावा टाटा मोटर्स की नैनो से मुकाबला करेगी.
रेनो के भारतीय परिचालन के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने एक बयान में कहा कि पेश किए जाने के बाद रेनो क्विड को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. त्योहारी सीजन से पहले इस कार को लेकर जो प्रतिक्रिया दिखी है उससे हम काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इस कार को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
लोग रैनो डीलरशिप में जाकर इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं और बुकिंग करा रहे हैं. साहनी ने कहा कि रेनो क्विड की बिक्री त्योहारी सीजन में अगले सप्ताह से शुरु होगी और यह देशभर में रेनो के सभी डीलरों के पास उपलब्ध होगी. क्विड को 24 सितंबर को पेश किया गया था. इसमें पूरी तरह नया 800 सीसी का इंजन है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर में 25.17 किलोमीटर दौडेगी यह देश की सबसे ईंधन दक्ष पेट्रोल कार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.