17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश की आदतों को समझने के लिए देश भर में सर्वे करायेगी SEBI

नयी दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने देशव्यापी निवेशक सर्वेक्षण का फैसला किया है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में व्यक्तियों और परिवारों की निवेश संबंधी आदतों को समझा जा सके. नियामक ने सर्वेक्षण का जिम्मा नील्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया है जो विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आंकडे जुटाएगी. भारतीय […]

नयी दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने देशव्यापी निवेशक सर्वेक्षण का फैसला किया है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में व्यक्तियों और परिवारों की निवेश संबंधी आदतों को समझा जा सके. नियामक ने सर्वेक्षण का जिम्मा नील्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया है जो विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आंकडे जुटाएगी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सार्वजनिक घोषणा में कहा ‘सर्वेक्षण में शामिल व्यक्ति के जवाब को गोपनीय रखा जाएगा.’

पूंजी बाजार नियामक ने सेबी निवेशक सर्वेक्षण 2015 से पहले बचत और निवेश के पैटर्न का पता लगाने के लिए तीन और सर्वेक्षण किये हैं. पिछला सर्वेक्षण एनसीएइआर ने किया था जो जनवरी 2012 में जारी हुआ था. पिछले सर्वेक्षण में पाया गया था कि बाजार में निवेश करने वाले 32 प्रतिशत परिवार अपने मित्रों और पारिवारिक सदस्यों पर निर्भर करते हैं. सर्वेक्षण में यह भी दिखाया गया कि 35 प्रतिशत निवेशकों ने इसलिए निवेश किया कि उन्होंने अखबारों में कुछ पढा या मीडिया में कुछ देखा.

इसके अलावा देश के सिर्फ 67 प्रतिशत निवेशक अनौपचारिक परामर्श प्रणाली पर भरोसा करते हैं जबकि सिर्फ एक तिहाई लोग हैं जो निवेश के लिए औपचारिक परामर्श प्रणाली पर निर्भर हैं. सेबी अध्यक्ष यू के सिन्हा ने हाल ही में कहा था कि इस स्थिति में बदलाव की जरुरत है और पारिवारिक बचत का बडा हिस्सा वित्तीय बाजारों में लाया जाना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें