23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की दूसरी बड़ी आइटी कंपनी इंफोसिस को पहली तिमाही में बड़ा मुनाफा, शेयरों में 8% की तेजी

बेंगलूरु : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का मुनाफा 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले पांच प्रतिशत बढकर 3,030 करोड रुपये हो गया. इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को जून 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,886 करोड रुपये का […]

बेंगलूरु : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का मुनाफा 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले पांच प्रतिशत बढकर 3,030 करोड रुपये हो गया. इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को जून 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,886 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन अवधि में इंफोसिस की एकीकृत आय 12.4 प्रतिशत बढकर 14,354 करोड रुपये हो गई जो अप्रैल से जून 2014 की अवधि में 12,770 करोड रुपये थी.

देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी को उम्मीद है कि 2014-16 के दौरान कंपनी की आय डालर के लिहाज से 7.2.9.2 प्रतिशत और रुपये के लिहाज से 11.5-13.5 प्रतिशत बढेगी. उद्योग मंडल नैस्कॉम को उम्मीद है कि भारतीय आइटी-बीपीएम क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में डालर के लिहाज से 14-16 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. इंफोसिस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.98 प्रतिशत बढकर 3,030 करोड रुपये हो गया.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा ‘ग्राहकों के अनुभव को नया स्वरुप देने की कोशिश और नवोन्मेष को व्यापक तौर पर अपनाने का फायदा बडे सौदे हासिल करने और बडे ग्राहकों की वृद्धि के रूप में सामने आ रहा है.’ अमेरिकी डालर के लिहाज से कंपनी का एकीकृत मुनाफा 2015-16 की पहली तिमाही में 1.3 प्रतिशत घटकर 47.6 डालर रह गया जबकि आय 5.7 प्रतिशत बढकर 2.25 अरब डालर रही.

इंफोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी राजीव बंसल ने कहा ‘हम अपने तय मार्जिन दायरे में परिचालन कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि मूल्यनिर्धारण का माहौल प्रतिस्पर्धी है जिसका समाधान इंफोसिस स्वचालन और उत्पादन में सुधार के जरिए कर रही है. कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 79 ग्राहक जोडे और 68.8 करोड डालर के छह बडे सौदों पर हस्ताक्षर किया.

मात्रा के लिहाज से कंपनी की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही. अप्रैल से जून 2015 की तिमाही में कंपनी ने 3,336 कर्मचारी जोडे जिससे यहां कर्मचारियों की संख्या बढकर 1,79,523 हो गई. कंपनी छोडकर जाने वाले कर्मचारियों की दर 14.2 प्रतिशत रही. इंफोसिस का शेयर बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में 6.65 प्रतिशत चढकर 1,068.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें