नयी दिल्ली: कार कंपनी मारति सुजुकी अपनी रेड.डी.हिमालय रैली का 15वां संस्करण 4 अक्तूबर से शुरु करने जा रही है जिसमें 151 टीमों ने भागीदारी की पुष्टि की है. यह रैली विश्व में सबसे कठिन रैलियों में से एक है.
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मारति की यह रैली दो विभिन्न मार्गों. एक्स.टरीम और एडवेंचर पर आयोजित की जाएगी. मारुति सुजुकी के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने कहा, ‘‘ 1999 में शुरआत से ही यह रैली युवाओं में खासा लोकप्रिय है. आठ बार विजेता रहे सुरेश रैना के अलावा इस साल की हिमालय रैली में पहली बार भारतीय सेना से महिलाओं की एक टीम होगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.