मकाऊ: भारत की दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकार्प ने बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत बनाने के लिये अगले साल मार्च तक 15 से अधिक उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है.कंपनी की इस नई पेशकश में करिज्मा का नया मॉडल भी शामिल है. यह हीरो का पहला वाणिज्यिक उत्पादन मॉडल है जिसमें उसने एरिक ब्यूल रेसिंग (ईबीआर) से गठजोड़ के बारे में प्रमुख भूमिका निभाई है.
हीरो मोटोकार्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने यहां हीरो वैश्विक बिक्री एवं विपणन सम्मेलन में कहा ‘‘हम यहां आज जो दिखा रहे हैं वह अपने प्रौद्योगिकी भागीदार के समर्थन से अनुसंधान और विकास का नतीजा है. इससे पहले हमने सितंबर 2013 से मार्च 2014 के बीच कहा था कि हम दर्जन भर नई पेशकश करेंगे. आज यहां हमारे पास 15 उत्पाद हैं.’’ ज्यादातर नई पेशकशें अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में बाजार में आएंगी क्योंकि कंपनी भारत के त्योहारी मौसम का फायदा उठाना चाहती है. उन्होंने कहा ‘‘इनमें से ज्यादातर उत्पाद घरेलू बाजार के लिए हैं. हमें उम्मीद है कि अच्छे मानसून, हाल की आरबीआई घोषणाओं और बाजार में सकारात्मक रझान की वापसी के कारण त्योहारी मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है.’’ हीरो आने वाले महीनों में भारत की बिक्री संभावनाओं के संबंध में आशान्वित हैं.
मुंजाल ने कहा ‘‘बाजार अपने अंदाज में बढ़ रहा है .मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि सबसे बुरा दौर पीछे छूट गया. दोपहिया वाहन खंड जरुरत है और इसे लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता.’’ मुंजाल ने कहा कि कुछ नई पेशकशें मौजूदा वाहन का नया मॉडल होगा जबकि अन्य वाहनों में कंपनी के अनुसंधान एवं विकास दल ने नव-प्रवर्तन किया है जिसके लिए पेटेंट की मांग की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.