बेंगलूर: भारत भी रुस की तरह अत्याधुनिक ह्यमैंड चैंबर वेल्डिंगह्ण शॉप की शुरुआत करने वाले देशों में शामिल हो गया है. हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लि. (एचएएल) के ओड़िशा संयंत्र में इस एमसीडब्ल्यू शॉप का उद्घाटन किया गया. इसमें रोबोटिक और मानव दोनों तरीके से वेल्डिंग की सुविधा है.
एचएएल के चेयरमैन आर के त्यागी ने एक बयान में कहा कि यह उपकरण एचएएल ने अन्य वेंडरों के साथ घरेलू स्तर पर विकसित किया है. सिर्फ दो देशों भारत और रुस के पास इस प्रकार की सुविधा है. रक्षा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कल इसका उद्घाटन किया. भारतीय एमसीडब्ल्यू प्रणाली प्रकार से विशिष्ट है क्योंकि यह रोबोटिक और मैन्युअल दोनों प्रकर की वेल्डिंग की सुविधा प्रदान करती है. वहीं रुसी में वेल्डिंग सिर्फ मैन्युअल तरीके से की जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.