मुंबई: रिलायंस इंडस्टरीज, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार आज तीन माह की उंचाई से नीचे आ गया और 51 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले कमजोर वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई.इससे पिछले तीन कारोबारी सत्रों लाभ दर्ज करने वाला सेंसेक्स 51.14 अंक या 0.26 फीसद नुकसान से 19,939.04 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान हालांकि इसने कई बार 20,000 अंक के स्तर को छुआ. इससे पिछले तीन सत्रों में 415 अंक की बढ़त के साथ सेंसेक्स तीन माह ही उंचाई पर पहुंच गया था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.15 अंक या 0.32 फीसद नुकसान से 6,050.15 अंक पर आ गया.
एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स) का एसएक्स 40 सूचकांक 2.7 अंक या 0.02 प्रतिशत नुकसान से 11,794.04 अंक पर आ गया.
हाल में लाभ दर्ज करने वाले शेयरों रिलायंस इंडस्टरीज, सनफार्मा, जिंदल स्टील, मारुति सुजुकी और स्टरलाइट इंडस्टरीज में मुनाफावसूली से सेंसेक्स नीचे आया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में गिरावट आई जबकि टाटा पावर के शेयर भाव में बदलाव नहीं हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि कल आने वाले औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों से पहले निवेशकों ने हाल में लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में मुनाफा काटा, जिससे सेंसेक्स नीचे आ गया. एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.