मुंबई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में सुस्ती देखी जा रही है. दिन के 10 बजकर 5 मिनट तक सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट देखी गयी. बीएसई 27,839 अंक पर चल रहा है. वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है.
बीएसई के टॉप 100 के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखा जा रहा है. आईटीसी, वेदांता ,गेल,टाटा मोटर्स औऱ एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट देखा गया है. वहीं बीपीसीएल, लुपिन ,भारती एयरटेल और ओनजीसी के शेयर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप के बाजार में कमजोर संकेत का असर भारतीय बाजार पर देखा जा रहा है. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, धातु, वाहन, बैंकिंग, पूंजीगत सामान क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली किये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.