9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है मर्सिडीज बेंज का इंडिया में लांच हुआ S600 गार्ड का नया मॉडल

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने बख्तरबंद वाहन ‘एस 600 गार्ड’ का नया संस्करण भारत में आज पेश किया. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्श-शोरुम कीमत 8.9 करोड रुपये है. यह उच्च स्तर के बैलेस्टिक सुरक्षा श्रेणी के लिये प्रमाणित है. इसे उच्च स्तर के अधिकारी और उद्योगपति समेत हाई प्रोफाइल […]

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने बख्तरबंद वाहन ‘एस 600 गार्ड’ का नया संस्करण भारत में आज पेश किया. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्श-शोरुम कीमत 8.9 करोड रुपये है.

यह उच्च स्तर के बैलेस्टिक सुरक्षा श्रेणी के लिये प्रमाणित है. इसे उच्च स्तर के अधिकारी और उद्योगपति समेत हाई प्रोफाइल ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इबेरहार्ड केर्न ने कहा, नये एस 600 गार्ड पेश करने के साथ कंपनी ने विशेष सुरक्षा वाहन का नया रेंज ई-गार्ड और एम-गार्ड भारतीय बाजार के लिये पेश किया है. कंपनी ने कहा कि उसने नये एस 600 गार्ड के लिये कई आर्डर मिल चुके हैं. मर्सिडीज बेंज इंडिया के गार्ड पोर्टफोलियो में एस 600 गार्ड, ई-गार्ड और एम-गार्ड वाहन शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें