10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल 1.63 रुपये लीटर बढ़ा, जून से 7वीं वृद्धि

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपये के गिरने की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. यह वृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो गयी.जून से पेट्रोल के दाम में यह लगातार सातवीं वृद्धि है. राज्यों में वैट लगने […]

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपये के गिरने की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. यह वृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो गयी.जून से पेट्रोल के दाम में यह लगातार सातवीं वृद्धि है. राज्यों में वैट लगने के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल के मूल्यवृद्धि इससे भी अधिक रहेगी. दिल्ली में वैट सहित यह वृद्धि 1.96 रुपये प्रति लीटर होगी. इसे मिलाकर पेट्रोल का दाम 76.06 रुपये लीटर हो जायेगा. मुंबई में नया दाम 83.63 रुपये लीटर होगा.पेट्रोल दाम में ताजा वृद्धि के बाद जून से अब तक 10.80 रुपये लीटर की भारी वृद्धि हो चुकी है. इसमें यदि वैट भी शामिल कर लिया जाये तो दिल्ली में एक जून के बाद से अब तक दाम 13.06 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं.

डालर के मुकाबले पिछले कुछ दिनों से रुपये में लगातार मजबूती को देखते हुये पेट्रोल के दाम में 15 सितंबर को कमी आने की उम्मीद की जा रही थी. तेल कंपनियों ने इससे पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी और यह वृद्धि महीने की शुरुआती दिनों में रुपये में आई भारी गिरावट की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये.

देश में पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री करने वाली कंपनी ‘इंडियन ऑयल कार्पोरेशन’ ने कहा कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का औसत मूल्य 114.44 डालर से बढ़कर 117.40 डालर प्रति बैरल हो गया. दूसरी तरफ डालर के मुकाबले रुपये की औसत विनिमय दर भी 63.88 से गिरकर 66.02 रुपया प्रति डालर पर पहुंच गई.कंपनी ने कहा है ‘‘इन दोनों ही कारणों के प्रभाव को शामिल करते हुये कंपनी को 13 और 14 सितंबर की मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये लीटर बढ़ाने पड़े हैं.’’ कंपनी ने हालांकि, कहा है कि रुपये में पिछले एक सप्ताह में आई मजबूती का लाभ उपभोक्ताओं को अगले पखवाड़े की समीक्षा में दिया जायेगा. तेल कंपनियों ने एक जून को पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़ाये, इसके बाद 16 जून को 2 रुपये, 29 जून को 1.82 रुपये, 15 जुलाई को 1.55 रुपये, एक अगस्त को 70 पैसे और एक सितंबर को 2.35 रुपये लीटर बढ़ाये हैं.

डीजल के दाम में जल्द ही तीन से पांच रुपये की एकबारगी वृद्धि की जा सकती है. इसके साथ ही केरोसिन में दो रुपये और घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की जा सकती है.इंडियन ऑयल ने कहा है कि विनिमय दर गिरावट के चलते उन्हें डीजल पर 14.50 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही मिट्टी तेल पर 36.83 रुपये लीटर और घरेलू गैस सिलेंडर पर उनका नुकसान 470.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें