रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरगुजा जिले में प्रस्तावित ताप विद्युत परियोजना के लिए गठित संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी से इफको लिमिटेड को हटाकर एनएचपीसी लिमिटेड को शामिल करने का फैसला किया है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरगुजा जिले में प्रस्तावित 8,520 करोड़ रपये की लागत वाली ताप विद्युत परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा जून वर्ष 2005 में किए गए समझौता-पत्र :एमओयू: के आधार पर गठित संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी से इफको लिमिटेड को हटाकर भारत सरकार की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड को शामिल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिजली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के किसी उपक्रम के साथ संयुक्त उपक्रम में स्थापित होने वाली यह पहली ताप बिजली परियोजना होगी. एनएचपीसी लिमिटेड, पावर कंपनी और कोल कम्पनी में इफको की हिस्सेदारी और इफको की समस्त देनदारियों को वहन करेगी. लगभग 8,520 करोड़ रपये की लागत वाली प्रस्तावित सरगुजा ताप बिजली परियोजना में एनएचपीसी द्वारा एक हजार 890 करोड़ रपये का निवेश किया जाएगा और होल्डिंग कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 664 करोड़ रपये का रिण भी उपलब्ध कराएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.