नयी दिल्ली : चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल इंडिया ने अपने प्रोसेसर वाले कुछ नये उत्पाद आज पेश किए जिनमें टू इन वन, अल्ट्राबुक, पीसी, टेबलेट तथा स्मार्टफोन शामिल हैं. अमेरिका की यह कंपनी इंडिया रिटेल इनोवेशन एंड टेक्नालाजी टूर आयोजित कर रही है जिसमें अनेक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है.
इंटेल कारपोरेशन के निदेशक थेइने क्रेइत्ज ने यहां कहा, 2013 हमारे लिए विशेष साल है जबकि हमने चौथी पीढी के इंटेल कोर प्रोसेसर तथा सिल्वरमोंट माइक्रोआर्किटेक्चर पेश किए. उल्लेखनीय है कि हेवलेट पैकर्ड, लेनोवो, एसर, सैमसंग, आसुस, तोशिबा, सोनी, डेल, रेमोस आदि इंटेल के नये प्रोसेसर पर आधारित अपने उत्पाद पेश कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.