17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कारों की बिक्री अगस्त में 15.3 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली : भारत में कारों की बिक्री इस साल अगस्त में 15.37 प्रतिशत बढ़कर 1,33,486 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी माह में 1,15,705 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिक्री 3.82 प्रतिशत बढ़कर 7,95,378 इकाई हो गई जो पिछले साल […]

नयी दिल्ली : भारत में कारों की बिक्री इस साल अगस्त में 15.37 प्रतिशत बढ़कर 1,33,486 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी माह में 1,15,705 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिक्री 3.82 प्रतिशत बढ़कर 7,95,378 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 7,66,127 इकाई थी.

अगस्त 2013 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6.68 प्रतिशत बढ़कर 11,28,598 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 10,57,925 इकाई थी. सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23.11 प्रतिशत घटकर 51,334 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 66,767 इकाई थी. विभिन्न खंडों के वाहनों की कुल बिक्री अगस्त में 4.47 प्रतिशत बढ़कर 14,12,512 इकाई हो गई जो 2012 के इसी माह में 13,52,025 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें