न्यूयार्क : भारतीय मूल के उद्यमी अरुण पुडुर कम उम्र के सबसे अमीर एशियाई उद्यमी बने हैं . भारतीय प्रौद्योगिकी अरबपति अरुण साफ्टवेयर कंपनी सेल्फ्रेम के मालिक और अध्यक्ष है . यह बात वेल्थ-एक्स द्वारा आज जारी सूची में कही गई. वैश्विक आधार पर संपत्ति का आकलन करने वाली कंपनी, वेल्थ-एक्स ने कहा कि , पुडुर चार अरब डालर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं.
गौरतलब है कि 37 वर्षीय पुडुर चेन्नई से है और उन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 1998 में सेल्फ्रेम की स्थापना की थी और यह साफ्टवयेर कंपनी अब माइक्रोसाफ्ट के बाद विश्व का सबसे बडा वर्ड प्रोसेसर बनाती है.
वेल्थ एक्स ने कहा कि पुडुर के बाद 2.2 अरब डालर की परिसंपत्ति के साथ चीन के जाउ याहुई हैं. इस सूची में चीन के उद्यमियों का दबदबा है. शीर्ष 10 उद्यमियों में छह चीन के हैं जबकि जापान के तीन उद्यमी हैं. वेल्थ एक्स के शीर्ष 10 उद्यमियों की सूची में अपने दम पर अपनी किस्मत बनाई है और इनमें से नौ प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुडे हैं. इनमें एक अपवाद हैं चीन के झंग बांक्सिन जिन्होंने अपनी निजी शिक्षण सेवा कंपनी टैल एजुकेशन ग्रुप के जरिए संपत्ति कमाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.