14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्चे तेल का दाम 2015 के अब तक के उच्च स्तर पर

लंदन : पश्चिम एशिया में भू-राजनैतिक तनाव बढने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम इस समय इस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. तेल उत्पादक देश लीबिया में नया तनाव पैदा होने से आपूर्ति गडबडाने की आशंका में दाम बढे हैं. बाजार में फिलहाल अमेरिका के तेल भंडारों के बारे में […]

लंदन : पश्चिम एशिया में भू-राजनैतिक तनाव बढने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम इस समय इस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. तेल उत्पादक देश लीबिया में नया तनाव पैदा होने से आपूर्ति गडबडाने की आशंका में दाम बढे हैं. बाजार में फिलहाल अमेरिका के तेल भंडारों के बारे में ताजा आंकडे मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है.

अमेरिका दुनिया में कच्चे तेल का सबसे बडा उपभोक्ता देश है. अमेरिका के जून डिलीवरी वाले वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट तेल का भाव बुधवार को पांच माह के उच्चस्तर 62.08 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. बाद में यह कुछ घट कर 61.99 डालर पर चल रहा था. पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.59 डालर प्रति बैरल की तेजी दर्ज गई.

ब्रेंट नार्थ-सी क्रुड जून डिलीवरी भी उछल कर 69.15 डालर प्रति बैरल तक चढने के बाद 68.92 डालर प्रति बैरल पर था. यह पिछले दिन के मुकाबले यह 1.40 डालर पर पहुंच गया. सीएमसी के बाजार विश्लेषक निकोलस तिओ ने बताया, ‘पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक चिंतायें तेल मूल्यों पर लगातार प्रभाव डाल रही है. चाहे वह लीबिया हो, यमन हो या फिर इराक.’

मीडिया रिपोर्टों में कल कहा गया कि प्रदर्शनकारियों ने लीबिया में पूर्वी क्षेत्र स्थित एक बंदरगाह पर तेल की डिलीवरी बंद करा दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें