नयी दिल्ली : साबुन, टूथपेस्ट जैसे रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त चौथी तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 21.03 प्रतिशत बढकर 284.8 करोड रुपये रहा.
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 235.3 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आलोच्य तिमाही में डाबर की शुद्ध बिक्री 10.24 प्रतिशत बढकर 1,944.8 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में 1,764 करोड रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2014-15 में डाबर का शुद्ध लाभ 1,065.8 करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 913.92 करोड रुपये था. आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध बिक्री 7,806.4 करोड रुपये रही जो 2013-14 में 7,054.1 करोड रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने 0.75 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का प्रस्ताव किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.