नयी दिल्ली: भारत में जून में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या पूर्व महीने के मुकाबले 0.34 प्रतिशत बढ़कर 90.3 करोड़ रही. दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई ने एक बयान में कहा ‘‘भारत में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या जून 2013 के अंत तक 90.3 करोड़ थी जो मई के अंत तक 90 करोड़ थी.’’
मई में भी दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में भी 0.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि यह 90 करोड़ के स्तर को पार कर गई थी. मोबाइल सेवा कंपनियों ने जून में जहां 31.6 लाख नए ग्राहक जोड़े वहीं लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 1.2 लाख घटी. ट्राइ ने कहा कि जून में कुल उपभोक्ताओं की संख्या में शहरी उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी 60.59 प्रतिशत से आंशिक रुप से घटकर 60.40 प्रतिशत रह गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जून में यह 39.41 प्रतिशत से बढ़कर 39.60 प्रतिशत हो गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.