10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती एयरटेल का मुनाफा चौथी तिमाही में 18% बढ़ा, आय 2947 करोड़ ऱुपये

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल की कंपनी भारती इन्फ्राटेलका चौथी तिमाही में मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा है. इस तिमाही में कंपनी को 558 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 472 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था. […]

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल की कंपनी भारती इन्फ्राटेलका चौथी तिमाही में मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा है. इस तिमाही में कंपनी को 558 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 472 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.
इस तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय छह प्रतिशत बढ़कर 2947 करोड़ ऱुपये पहुंच गयी है, जो पिछले साल की तिमाही में 2790 करोड़ रुपये थी, कंपनी के चैयरमैन अखिल गुप्ता ने बताया कि इस साल मार्च में स्पेक्ट्रम नीलामी दूरसंचार के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर नया स्पेक्ट्रम 3G और 4G सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
भारती इंफ्राटेल ने 6.5 ऱुपये प्रति शेयर के डिविडेंड प्लान किया है. 31 मार्च 2015 तक भारती इंफ्राटेल की कुल टावरों की संख्या दिसंबर के 85064 से बढ़कर 85892 पर पहुंच गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें