7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुवैत में आठ लाख से अधिक भारतीय प्रवासी

दुबई : कुवैत में वैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गयी है और यह खाडी क्षेत्र के इस देश में प्रवासियों का सबसे बडा समूह है. यह जानकारी यहां भारतीय दूतावास ने दी है. दूतावास ने कुवैती अधिकारियों से प्राप्त आंकडों के हवाले से कहा है कि इसके […]

दुबई : कुवैत में वैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गयी है और यह खाडी क्षेत्र के इस देश में प्रवासियों का सबसे बडा समूह है. यह जानकारी यहां भारतीय दूतावास ने दी है. दूतावास ने कुवैती अधिकारियों से प्राप्त आंकडों के हवाले से कहा है कि इसके अलावा 25,000 और भारतीयों ने यहां वीजा अवधि की समाप्ति के बाद भी रुके हुये हैं, जो गैर कानूनी प्रवास है.

कुवैत में भारतीय नर्सों की मांग मजबूत है और कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या सालाना 5-6 प्रतिशत की दर से बढ रही है. कुवैत के अधिकारियों का कहना है कि निकट भविष्य में यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाएगी. दूतावास ने कहा है, ‘भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे अधिक पसंदीदा प्रवासी समुदाय है.

भारत के बाद दूसरे नंबर पर मिश्र के लोगों का समूह है.’ यहां रह रहे भारतीय समुदाय में पुरुषों का अनुपात अधिक ऊंचा है और इस समुदाय में छह लाख पुरुष और दो लाख महिलाएं हैं. भारतीय समुदाय के लोगों में 2.8 लाख घरेलू श्रमिक के रूप में काम करते हैं, जिनमें ज्यादातर ड्राइवर, माली, सफाईवाले, रसोईयां और घरेलू काम करने वाले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें