नयी दिल्ली : इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया ने रुपये में गिरावट से पड़ रहे प्रभाव को कम करने के लिए अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने की तैयारी की है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि मांग में कमी की वजह से वह अपने कारोबार को 25 फीसद की बढ़ोतरी से 2,350 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी.
कंपनी ने पिछले सप्ताह ही अपने डीएसएलआर कैमरा की कीमतें बढ़ाई है और कंपनी अक्तूबर में उपभोक्ता एवं बी2बी उत्पाद वर्गों में और 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है.
पिछले तीन महीने में रपया 20 प्रतिशत तक कमजोर हो चुका है और पिछले साल की तुलना में इसमें 25 फीसद की गिरावट आ चुकी है. भारत में कैनन का डीएसएलआर कैमरा 29,000 रुपये से लेकर 4.55 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.