नयी दिल्ली : दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्यूटिकल ने आज कहा उसके प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने जापानी दवा कंपनी दाइची सांक्यो द्वारा बेचे गये शेयर नहीं खरीदे. सन फार्मा ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया ‘दिलीप सांघवी ने उक्त सौदे में न हमारी कंपनी ने शेयर खरीदे और न ही खरीदने पर सहमति जतायी.’
कंपनी इस अटकल पर सफाई दे रही थी कि जब दाइची सांक्यो भारतीय कंपनी से बाहर निकली तो सांघवी ने शेयर खरीदे जिनके पास पहले से ही सन फार्मा में 9.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
बंबई शेयर बाजार में उपलब्ध आंकडे के मुताबिक 10 अप्रैल को सन फार्मा में शेयरधारकों की हिस्सेदारी 54.71 प्रतिशत है. दाइची सांक्यो ने मंगलवार को सन फार्मा की अपनी पूरी करीब नौ प्रतिशत हिस्सेदारी 20,420 करोड रुपये में बेच दी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.