मुंबई : हिंदुजा समूह द्वारा प्रवर्तित इंडसइंड बैंक ने रॉयल बैंक ऑफ स्काटलैंड के देश में हीरा और जेवरात वित्तपोषण कारोबार को खरीदने पर सहमति जता दी है. हीरा और जेवरात वित्तपोषण खंड का ऋण खाता करीब 4,500 करोड रुपये का है और इसमें एबीएन एमरो बैंक के ग्राहक भी शामिल हैं.
इस तरह इंडसइंड ने एबीएन एमरो बैंक के साथ भी समझौता किया है जो इस कारोबार से जुडे सबसे पुराने बैंकों में है. बैंक ने कहा कि इस सौदे को नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है. यदि सौदे को नियामकीय मंजूरी मिलती है तो आरबीएस इंडिया के इस विभाग के कर्मचारी और ग्राहक इंडसइंड बैंक से जुड जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.