39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खुद का बिजनेस शुरू करेंगे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीइओ विश्वनाथन शंकर

सिंगापुर: मध्‍यपूर्व अफ्रिका-अमेरिका के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक इस महीने के अंत तक समूह को छोड देंगे और अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करेंगे. शंकर ने कहा कि वह स्वयं की निजी इक्विटी फर्म खोलेंगे जो मुख्यत: एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में कारोबार करेगी.भारत में जन्मे 57 वर्षीय शंकर कंपनी के बोर्ड […]

सिंगापुर: मध्‍यपूर्व अफ्रिका-अमेरिका के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक इस महीने के अंत तक समूह को छोड देंगे और अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करेंगे.
शंकर ने कहा कि वह स्वयं की निजी इक्विटी फर्म खोलेंगे जो मुख्यत: एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में कारोबार करेगी.भारत में जन्मे 57 वर्षीय शंकर कंपनी के बोर्ड से हट जाएंगे जो 30 अप्रैल से प्रभावी होगा. इसके बाद वह कंपनी को भी छोड देंगे.
शंकर ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड में 13 साल बिताए हैं. बैंक के लिए उन्होंने कुछ नए बिजनेस भी शुरू किए और वह कंपनी के अंदर हमेशा एक उद्यमी के रूप में कार्य करते रहे. द स्ट्रैट्स टाइम्स ने आज शंकर के हवाले से लिखा, ‘मैं अब देखना चाहता हूं कि क्या मैं एक बडी कंपनी के सहयोग से एक उद्यमी बन सकता हूं.’कोई भी समय सही समय नहीं होता और सफलता की कोई गारंटी नहीं होती.’
शंकर इससे पहले बैंक ऑफ अमेरिका में भी रह चुके हैं और सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थरमन षणमुगरत्नम की अध्यक्षता वाली सिंगापुर आर्थिक रणनीति समिति के सदस्य भी हैं. वर्तमान में वह सिंगापुर के नागरिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें