21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेक्ट्रम नीलामी 1.07 लाख करोड रुपये तक पहुंची

नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 16वें दिन की समाप्ति पर आज बोली 1.07 लाख करोड रुपये तक पहुंच गई और इसके साथ ही 88 प्रतिशत स्पेक्ट्रम का अस्थायी तौर पर आवंटन हो गया. नीलामी के लिये बोली राशि कल 1.05 लाख करोड रुपये तक रही जबकि इससे एक दिन पहले यह 1.09 लाख […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 16वें दिन की समाप्ति पर आज बोली 1.07 लाख करोड रुपये तक पहुंच गई और इसके साथ ही 88 प्रतिशत स्पेक्ट्रम का अस्थायी तौर पर आवंटन हो गया. नीलामी के लिये बोली राशि कल 1.05 लाख करोड रुपये तक रही जबकि इससे एक दिन पहले यह 1.09 लाख करोड रुपये तक पहुंच गई थी.

दूरसंचार विभाग ने कहा, ‘‘97वें दौर के अंत तक 88 प्रतिशत स्पेक्ट्रम को अस्थायी तौर पर बोली लगाने वालों को आवंटित कर दिया गया. बोलीदाताओं ने जो अंतिम राशि की प्रतिबद्धता जताई है वह 1,07,000 करोड रुपये से अधिक है.’’ सूत्रों के अनुसार राजस्थान, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिये 900 मेगाहट्र्ज में लगातार आक्रमक बोली लगाई जा रही है जबकि मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 800 मेगाहट्र्ज बैंड में बोली का जोर है.

1800 मेगाहर्टज के एक सर्किल में कुछ गतिविधियां दिखीं लेकिन 3जी सेवाओं में काम आने वाले 2100 मेगाहट्र्ज में कोई बोली नहीं लगी. सूत्रों ने बताया, ‘‘1800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज और 800 मेगाहट्र्ज बैंड में जोरशोर से बोली लगाई जा रही है.’’ सरकार को इससे पहले वर्ष 2010 में 3जी और बीडब्लयूए स्पेक्ट्रम की बिक्री से 1.06 लाख करोड रुपये मिले थे.

स्पेक्ट्रम नीलामी की बोली सोमवार को भी जारी रहेगी क्योंकि अभी भी कुछ स्पेक्ट्रम बचा है. केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘उपभोक्ताओं को उंचे शुल्क का झटका ङोलना होगा, क्योंकि दूरसंचार आपरेटरों द्वारा इतना भारी निवेश करने के बाद यह अवश्यंभावी हो जायेगा.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें