नयी दिल्ली : रेल बजट में किये गये वादे को पूरा करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कायाकल्प परिषद का गठन करने की घोषणा की. प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को इसका प्रमुख नियुक्त किया गया है. यह परिषद रेल नेटवर्क के पुनरोद्धार के लिए सुझाव देगी. प्रभु ने कहा कि परिषद का मकसद नवप्रवर्तन वाले उपाय और प्रक्रिया सुझाना है जिनसे रेलवे के सुधार व बदलाव में मदद मिल सके.
टाटा समूह के मानद चेयरमैन के अलावा रेलवे के दो यूनियन नेता शिव गोपाल मिश्रा व एम रघुवैया भी परिषद में होंगे. ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन व नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव परिषद के सदस्य होंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में इस परिषद का प्रस्ताव किया था.
प्रभु ने कहा, ‘हम रेल बजट भाषण में किये गये सभी प्रस्तावों को क्रियान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं. कायाकल्प परिषद का गठन भी इनमें से एक प्रस्ताव था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.