लखनउ : चालू वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ समेत चुनिंदा प्रमुख शहरों में रोजगार के अवसरों में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ के ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है.एसोचैम के रिसर्च ब्यूरो द्वारा किये गये अध्ययन में लखनउ, आगरा, इलाहाबाद, अलीगढ़, कानपुर और मेरठ नगरों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इन शहरों में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के मामले में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले औसतन 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इनमें से ज्यादातर नौकरियां शिक्षा तथा सेवा क्षेत्र में पैदा हुई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.