23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के कारण शेयर बाजार पर असरः वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दोपहर के कारोबार में800अंक तक नीचे आ गया. इस घटनाक्रम के बीच वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रुपये में अत्यधिक उतार-चढ़ा से शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत में जो दिख रहा है, वह दुनिया […]

नयी दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दोपहर के कारोबार में800अंक तक नीचे आ गया. इस घटनाक्रम के बीच वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रुपये में अत्यधिक उतार-चढ़ा से शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत में जो दिख रहा है, वह दुनिया में जो हो रहा है उसकी वजह से है. रुपये की चिंता भी शेयर बाजारों को प्रभावित कर रही है. वहीं शेयर की चिंता से रुपया प्रभावित हो रहा है. यह दुष्चक्र जैसा है.’’ अंतरबैंक विदेशी विनियम बाजार में रपया आज गिरकर 62.03 प्रति डालर के निचले स्तर तक आ गया. इससे दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 18,621.39 अंक तक नीचे आ गया था.

अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति के हिसाब से जल्द रुपये को एक स्तर मिलेगा. हम रुपये में ढंग से होने वाली घट बढ से संतुष्ट है या उसका स्वीकार करने को तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि यदि सरकार नकदी प्रवाह को रोक कर रुपये में गिरावट पर अंकुश चाहती है, तो इससे रुपये में उतार-चढ़ाव रोकना काफी आसान है हालांकि, इससे आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी.

उन्होंने कहा कि मुद्रा और शेयर बाजार में गिरावट अमेरिकी आंकड़ों की वजह से भी है. आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में बेरोजगारी घट रही है, जिससे यह आसार है कि फेडरल रिजर्व जल्द प्रोत्साहन वापस लेना शुरु करेगा. अधिकारी ने कहा कि फेडरल रिजर्व बांड खरीद का कार्यक्रम अगले माह से ही हल्का करना शुरु कर सकता है. इस चिंता से आज बाजार प्रभावित हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें