आबूजाः भारत और नाइजीरिया के बीच व्यापार 16.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में एक बड़ी मजबूती का पता चलता है.
यहां 67वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नाइजीरिया में भारत के उच्चायुक्त महेश सचदेव ने कहा कि भारत-नाइजीरिया के बीच कारोबार बढ़कर 16.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में एक बड़ी मजबूती का संकेत है.
सचदेव ने प्रेस से कहा कि आंकड़ा इस साल 31 मार्च को समाप्त हुए गत वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि नाइजीरिया में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश 10 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.