नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन आज कुल बोलियां बढकर लगभग 65000 करोड रुपये तक जा पहुंची क्योंकि दूरसंचार कंपनियां 2जी और 3जी सहित सभी बैंड के लिए आक्रामक ढंग से बोलियां लगा रही हैं. कल होली का दिन होने के बावजूद नीलामी के लिये बोली जारी रहेगी.
सूत्रों ने बताया कि बोली के ताजा पांच चरण आज हुए. पहले दिन छह चरण हुए थे जिसमें 60,000 करोड रुपये की बोलियां लगायी गयी. दूरसंचार विभाग ने कहा, ‘सभी बैंड में बोली लगी. इस समय बोलीदाताओं ने अस्थायी आधार पर विजित स्पेक्ट्रम के संबंध में लगभग 65,000 करोड रुपये की प्रतिबद्धता जतायी है.’
विभाग के अनुसार, ‘स्पेक्ट्रम बचा भी है जिसे बेचा जाना है. बोली कल फिर से शुरू होगी.’ सरकार को इस नीलामी से 82,000 करोड रुपये मिलने का अनुमान है लेकिन अगर बोली इसी तरह आक्रामक रही तो यह राशि और ऊंची हो सकती है. भारती एयरटेल और वोडाफोन अपने स्पेक्ट्रम को बचाने के लिये रिलायंस जियो के साथ आक्रमक बोली प्रतिस्पर्धा में हैं.
दुनिया के दूसरे सबसे बडी स्मार्टफोन बाजार में अपने स्पेक्ट्रम को बचाने के लिये आठ कंपनियों के साथ ये कंपनियां बोली में भाग ले रहीं हैं. 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की इस सबसे बडी नीलामी में सरकार चार बैंड -2100 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज में बिक्री कर ही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.