10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीएक्स-एसएक्स का कारोबार 30.9 करोड़ रुपये पहुंचा

मुंबई : नवीनतम शेयर बाजार एमसीएक्सएसएक्स ने इस साल मार्च में 30.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो इससे पिछले महीने के महज ढाई करोड़ रुपये के कारोबार का 12 गुना से अधिक है. बाजार नियामक सेबी ने अपनी ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ एमसीएक्स.एसएक्स का मासिक कारोबार मार्च, 2013 में कई गुना बढ़कर […]

मुंबई : नवीनतम शेयर बाजार एमसीएक्सएसएक्स ने इस साल मार्च में 30.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो इससे पिछले महीने के महज ढाई करोड़ रुपये के कारोबार का 12 गुना से अधिक है.

बाजार नियामक सेबी ने अपनी ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ एमसीएक्स.एसएक्स का मासिक कारोबार मार्च, 2013 में कई गुना बढ़कर 30.9 करोड़ रुपये पहुंच गया.’’ हालांकि, 11 मई को शेयरों में लाइव ट्रेडिंग शुरु करने वाला एमसीएक्स.एसएक्स नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बीएसई से काफी पीछे है.

एनएसई का मासिक कारोबार 2.12 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बीएसई का मासिक कारोबार 39,745 करोड़ रपये है. इस बीच, एमसीएक्स.एसएक्स में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 28 मार्च, 2013 तक ढाई प्रतिशत घटकर 61.96 लाख करोड़ रपये रह गया. यह बाजार पूंजीकरण नकद खंड में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें