नयी दिल्ली : फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर ने कहा है कि वह दिल्ली सहित विभिन्न राज्य सरकारों से विभिन्न शहरों में प्रमुख स्थलों पर वाईफाई को सुरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में बातचीत कर रही है. एफ-सिक्योर के कंटरी मैनेजर (भारत व दक्षेस) अमित नाथ ने बताया, ‘सरकार दिल्ली और चंडीगढ जैसे शहरों में नि:शुल्क वाईफाई की पेशकश करने की संभावना तलाश रही है.
अधिक संख्या में शहरों द्वारा वाईफाई अपनाए जाने पर सरकार को सावधान रहना होगा क्योंकि सार्वजनिक वाईफाई का दुरुपयोग साइबर अपराधियों द्वारा किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि कंपनी इस बात को लेकर चर्चा कर रही है कि कैसे उसके समाधानों को इन वाईफाई वाले स्थानों पर लागू किया जा सकता है जिससे एक सतत आय मॉडल के साथ अंतिम उपभोक्ताओं का संरक्षण किया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.