लंदन : एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गलिवर ने स्विस खाते में करोडों डालर रखे जिन्होंने संकट ग्रस्त बैंक में सुधार लाने का वायदा किया था. यह बात गार्जियन अखबार में छपी खबर में कही गई. कथित स्विसलीक संबंधी आरोपों की श्रृंखला में यह ताजा आरोप है.
गौरतलब है कि इन आरोपों के कारण ब्रिटेन के इस प्रमुख बैंक की प्रतिष्ठा पर आंच आई है और इससे मई में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक तूफान खडा हो गया है. खबर में दावा किया गया है कि एचएसबीसी के प्रमुख कार्यकारी उस स्विस निजी बैंकिंग शाखा के ग्राहक थे जिस पर अमीर ग्राहकों पर कर चोरी में मदद करने का आरोप लगा है.
कल छपी खबर के मुताबिक गलिवर ने पनामा में पंजीकृत एक कंपनी वोर्सेस्टर इक्विटीज इंक के नाम पर खोले एक स्विस खाते में 76 लाख डालर रखे थे. खबर के मुताबिक गलिवर ब्रिटेन में रहते हैं लेकिन कानूनी और कर संबंधी नियमों के लिहाज से वह हांगकांग के अधिवासी हैं और उन्हें इस खाते के लाभार्थी के तौर पर शामिल किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.