मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 142 अंक चढकर 29,462.27 अंक पर पहुंच गया. कोयला ब्लाकों की जारी नीलामी में कुछ कंपनियों को खानें हासिल हुई हैं, जिसके बाद धातु कंपनियों के शेयरों की चमक बढी है.
जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर जहां 25 प्रतिशत से अधिक चढ गया, वहीं हिंडाल्को, टाटा पावर, टाटा स्टील तथा सेसा स्टरलाइट में दो से सात प्रतिशत का लाभ रहा. मुद्रास्फीति में कमी के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में ब्याज दर आधारित पूंजीगत सामान व रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली देखने को मिली.
उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख से खुलने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में आया और यह कारोबार के ज्यादातर समय नकारात्मक दायरे में रहा. इसने 29,108.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ. हालांकि, अंतिम डेढ घंटे में चले लिवाली के दौर से सेंसेक्स में सुधार हुआ और यह 29,522.86 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 142.01 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढत के साथ 29,462.27 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सात सत्रों में सेंसेक्स 1,234.85 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 26.20 अंक या 0.30 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,895.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,794.45 से 8,913.45 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.