नयी दिल्ली:जेट एयरवेज ने सात लाख रियायती घरेलू हवाई टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. इन टिकटों पर 10 अगस्त और उसके बाद यात्रा की जा सकती है. कंपनी के अनुसार इस योजना में 750 किलोमीटर से कम दूरी वाले रुट पर एकतरफा इकनामी किराया 1,777 रु, 750-1000 किलोमीटर के लिए 2777 रु तथा 1000 किलोमीटर से अधिक लंबे रुट के लिए 3777 रुपये किराया होगा.
प्रवक्ता ने कहा कि ईंधन अधिभार इस किराये में शामिल है लेकिन यात्री को लागू कर देने होंगे. योजना के तहत टिकट बुकिंग नौ अगस्त अथवा उससे पहले ही की जा सकती है और यात्रा 10 अगस्त से की जा सकेगी. प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत टिकट पर रिफंड नहीं होगा तथा तारीख में बदलाव भी 1200 रुपये प्रति सेक्टर शुल्क के साथ होगा. जेट की इस योजना का उद्देश्य ऐसे समय जब हवाई यात्रा के लिहाज से कमी का मौसम होता है, अधिक से अधिक यात्रियों को आकर्षित करना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.