वाशिंगटन : अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू की अगले सप्ताह प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत की नयी सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधार ‘महत्वपूर्ण और सार्थक’ हैं, लेकिन आर्थिक वृद्धि के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए और बहुत कुछ किए जाने की जरुरत है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि ये सुधार (मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए) महत्वपूर्ण एवं सार्थक हैं.
मैं समझता हूं कि यह भी दिमाग में रखना महत्वपूर्ण है कि काफी काम अभी किया जाना बाकी है.’ ल्यू नयी दिल्ली में 12 फरवरी को होने वाले अमेरिका-भारत आर्थिक एवं वित्तीय साझीदारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वह 11 फरवरी को मुंबई का भी दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल ही की सफल भारत यात्रा के बाद यह कैबिनेट स्तर के मंत्री की पहली भारत यात्रा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.