10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या बढाएगा यूएस FDA

हैदराबाद : अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या बढाकर 19 करेगा. एफडीए का कार्यालय नयी दिल्ली और मुंबई में है. भारत में यूएसएफडीए कार्यालय के सहायक निदेशक सोलोमन यिमाम ने यहां इस आरोप को खारिज किया कि उनके विभाग जांच में भारतीय औषधि कंपनियों को सोच-समझकर निशाना बनाया जा […]

हैदराबाद : अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या बढाकर 19 करेगा. एफडीए का कार्यालय नयी दिल्ली और मुंबई में है.
भारत में यूएसएफडीए कार्यालय के सहायक निदेशक सोलोमन यिमाम ने यहां इस आरोप को खारिज किया कि उनके विभाग जांच में भारतीय औषधि कंपनियों को सोच-समझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के किसी औषधि कारखाने में बनी जितनी अधिक संख्या में दवाएं अमेरिका में मंजूरी के लिए पेश की जाएंगी, उस कारखाने की उत्पादन प्रक्रिया की ऑडिट उतनी बार ही होगी.
यिमाम ने बायोएशिया-2015 के दौरान कहा, यूएसएफडीए अपने कर्मचारियों की संख्या बढाकर 19 करने की प्रक्रिया में है. हमारे कार्यालय नई दिल्ली और मुंबई में हैं. हम और अधिकारी ला रहे हैं. फिलहाल हमारे पास भारत में नौ या 10 अधिकारी काम कर रहे हैं.
हालांकि, उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि क्या कर्मचारियों की संख्या बढाने का मतलब होगा भारतीय संयंत्रों में जांच की संख्या बढाना.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें