17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैनो को ग्राहकों का इंतजार

नयी दिल्ली, 5 मई :भाषा: कभी ग्राहकों को इंतजार कराने वाली कार नैनो अब ग्राहकों का इंतजार कर रही है. टाटा मोटर्स को नैनो की बिक्री बढ़ाने में मुश्किल आ रही है और इस साल अप्रैल में कंपनी महज 948 नैनो कारें बेच सकी. टाटा मोटर्स द्वारा बीएसई को उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, […]

नयी दिल्ली, 5 मई :भाषा: कभी ग्राहकों को इंतजार कराने वाली कार नैनो अब ग्राहकों का इंतजार कर रही है. टाटा मोटर्स को नैनो की बिक्री बढ़ाने में मुश्किल आ रही है और इस साल अप्रैल में कंपनी महज 948 नैनो कारें बेच सकी.

टाटा मोटर्स द्वारा बीएसई को उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, भारत में वाहन बाजार में नरमी के बीच इस साल अप्रैल में नैनो की बिक्री में 88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने 8,028 नैनो कारें बेची थीं.

पिछले महीने कंपनी ने एक भी नैनो कार का निर्यात नहीं किया. अप्रैल, 2012 में भी एक भी कार का निर्यात नहीं किया गया था. हालांकि, कंपनी ने 2011 में श्रीलंका में कार की बिक्री शुरु की थी.सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष के दौरान भी नैनो की बिक्री में गिरावट का रख रहा. बीते वित्त वर्ष के दौरान नैनो की बिक्री 27.75 प्रतिशत घटकर 53,848 कारों की रही, जबकि 2011.12 में कंपनी ने 74,527 नैनो कारें बेची थीं.

बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने महज 166 नैनो कारों का निर्यात किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में नैनो की 3,462 कारों का निर्यात किया गया था. इस तरह से निर्यात में 95.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स के लिए चिंता की बात यह है कि सिर्फ नैनो ही ऐसा माडल नहीं है जिसकी बिक्री घट रही है. इस साल अप्रैल में कंपनी की कुल वाहन बिक्री घटकर 51,160 इकाई रह गई है, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 60,086 इकाई थी.

घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 48.94 प्रतिशत घटकर 11,570 इकाई पर आ गई, जो अप्रैल, 2012 में 22,658 इकाई थी. हालांकि, इस दौरान वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 3.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 36,025 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 34,647 इकाई रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें