मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढा

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 17.8 प्रतिशत बढकर 802.2 करोड रुपए हो गया. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 681.15 करोड रुपए का मुनाफा हुआ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2015 5:00 PM
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 17.8 प्रतिशत बढकर 802.2 करोड रुपए हो गया.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 681.15 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने एक बयान में कहा ‘ज्यादा बिक्री, कच्चे माल की लागत में कटौती संबंधी पहलों और विदेशी मुद्रा विनिमय की अनुकूल स्थिति का’ इस तिमाही के दौरान मुनाफा बढाने में योगदान रहा है. आलोच्य तिमाही के दौरान कुल बिक्री 15.5 प्रतिशत बढकर 12,263.14 करोड रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,619.68 करोड रुपए थी.
कंपनी ने कहा कि उक्त तिमाही के दौरान मात्रा के लिहाज से कारों की बिक्री 12.4 प्रतिशत बढकर 3,23,911 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,88,151 इकाई थी.
समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बिक्री 2,95,202 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,68,185 इकाई थी, जबकि निर्यात बढकर 28,709 इकाई रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 19,966 इकाई था.
इस नतीजे के बाद मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर आज बंबई शेयर बाजार में अपराह्न सत्र के दौरान 0.39 प्रतिशत बढकर 3,594.40 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version