Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
विश्व बैंक ने भारत के सुधारों की तारीफ की, कहा – तेल की गिरती कीमतों का मिला लाभ
दावोस : विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने शनिवार को सुधारों के लिए भारत की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में छायी सुस्ती के बीच भारत समेत कुछ देशों ने संरचनात्मक सुधार करने शुरू किए हैं. विश्व बैंक के प्रमुख ने पांच दिनों की विश्व आर्थिक मंच वार्षिक बैठक के […]
दावोस : विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने शनिवार को सुधारों के लिए भारत की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में छायी सुस्ती के बीच भारत समेत कुछ देशों ने संरचनात्मक सुधार करने शुरू किए हैं. विश्व बैंक के प्रमुख ने पांच दिनों की विश्व आर्थिक मंच वार्षिक बैठक के समापन सत्र ‘द ग्रोथ एजेंडा’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को तेल की गिरती कीमतों का भी फायदा हो रहा है.
इस साल की बैठक के सह अध्यक्ष किम ने कहा, ‘‘पिछला साल निराशाजनक रहा था. यूरोप और जापान का हाल निराशाजनक था, ब्रिक्स देशों में विकास की गति सही थी, लेकिन वहां भी विकास धीमा हो गया है.’’ उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विश्व बैंक के आर्थिक नजरिए के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जिन देशों में संरचनात्मक सुधार की जरूरत है, यह उनके ऐसा करने का समय है. भारत समेत कुछ देशों ने ऐसा करना शुरू कर दिया है. ये कठिन कदम उठाएं जिनकी आपको जरूरत है.’’ तेल की गिरती कीमतों को लेकर किम ने कहा कि विश्व बैंक ने तेल की कीमतों पर अपना आकलन किया है और यदि औसत कीमत करीब 60 डॉलर बनी रहती है तो रूस जैसे कुछ देश बुरी तरह प्रभावित होंगे जबकि दूसरी तरफ भारत जैसे देशों को फायदा हो रहा है और वे इस तरह की स्थिति के लिए बेहतर रूप से तैयार हैं.
किम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी सुधार नीति के लिए तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली नयी सरकार ने छोटी समयावधि में महत्वपूर्ण सुधार की शुरुआत की है जो बहुत प्रभावशाली है लेकिन यह देखना होगा कि चीजें कैसे रूप लेती हैं.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी व्यवस्था के साथ देश भर में करों को सरल बनाने और देश में व्यापार करने को आसान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement