Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सभी निवेश विकल्पों पर विचार करेगी एलआइसी
गांधीनगर : आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर विनिवेश शुरु होने से पहले देश की सबसे बडी निवेशक एलआइसी ने आज कहा कि वह सभी निवेश पेशकशों पर विचार करेगी और अवसरों का लाभ उठाएगी. एलआइसी के चेयरमैन एस.के. राय ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए 55,000 करोड़ रुपये के इक्विटी […]
गांधीनगर : आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर विनिवेश शुरु होने से पहले देश की सबसे बडी निवेशक एलआइसी ने आज कहा कि वह सभी निवेश पेशकशों पर विचार करेगी और अवसरों का लाभ उठाएगी.
एलआइसी के चेयरमैन एस.के. राय ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए 55,000 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में है. उन्होंने कहा कि 17,000 अरब रुपये की कंपनी एलआइसी बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढाकर 49 प्रतिशत करने की सरकार की पहल से पडने वाले प्रभावों की भी समीक्षा करेगी.
यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन में सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के लिए एलआइसी की योजना के बारे में राय ने कहा, हम एक निवेशक हैं और यदि विनिवेश का अवसर मिलता है, हम गुणवत्ता के आधार पर उसकी समीक्षा कर निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि सरकार का विनिवेश कार्यक्रम क्या होगा. यदि बाजार में पेशकश आती है तो यह सभी के लिए होगी. हम गुणों के आधार पर उसकी समीक्षा करते हैं और निर्णय करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement