बेंगलूर : खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रति अपना विरोध एक बार फिर से जाहिर करते हुए उद्योग मंडल फिक्की ने आज कहा कि यह एक परेशानी पैदा करने वाला कानून है. इससे बेहतर रास्ता सीधे नकदी अंतरण का होता.
फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने आज कहा, ‘‘हम खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन नहीं करते. सरकार द्वारा लगाए गए खर्च के अनुमान के अलावा इसके प्रशासन की लागत भी काफी अधिक बैठेगी. कुल मिलाकर इससे सरकार पर काफी बोझ पड़ेगा. यह काफी परेशानी पैदा करेगा.’’
फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में किदवई ने कहा कि खाद्यान्न का अधिकार एक निश्चित जरुरत है, लेकिन सवाल इस विधेयक को लागू करने के तरीके पर उठता है. लाभार्थियों को इस विधेयक के जरिये उचित पोषण पर सवाल उठाते हुए किदवई ने कहा कि बेहतर तरीका सीधे नकदी हस्तांतरण का होता.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.