नई दिल्ली : दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने आज कहा कि वह अच्छी तरह वेल्डिंग न होने के कारण रे स्कूटर का हैंडलबार में पूरी मजबूती नहीं होने की वजह से इस ब्रांड के 56,082 स्कूटर वापस बुला रही है.
इंडिया यामाहा मोटर ने एक बयान में कहा ऐसी आशंका है कि इससे स्टीयरिंग भी प्रभावित हो सकता है और कंपनी इस समस्या के समाधान के लिए कंपनी हर उस ग्राहक को संपर्क करेगी जिसके पास यह स्कूटर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.