17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वालमार्ट ने किया है नियमों का उल्लंघन : सीबीआई

तिरुवनंतपुरम : भाकपा नेता एमपी अच्युतन ने कहा है कि सीबीआई को बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी वालमार्ट द्वारा भारती समूह के साथ एक कारोबारी सौदे में आरबीआई और फेमा नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है. वालमार्ट ने भारती समूह के साथ यह कारोबारी सौदा देश में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति से पहले […]

तिरुवनंतपुरम : भाकपा नेता एमपी अच्युतन ने कहा है कि सीबीआई को बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी वालमार्ट द्वारा भारती समूह के साथ एक कारोबारी सौदे में आरबीआई और फेमा नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है.

वालमार्ट ने भारती समूह के साथ यह कारोबारी सौदा देश में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति से पहले किया था.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सीबीआई ने हाल ही में उन्हें सूचित किया था कि इस कारोबारी सौदे में नियमन का उल्लंघन किया गया, लेकिन मामले की आगे जांच करने में यह कहते हुए असमर्थता जताई कि फेमा उल्लंघन की जांच उसके दायरे में नहीं आती.

उल्लेखनीय है कि अच्युतन ने ही एक साल पहले इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया था.उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अपने पत्र में लिखा है कि उसने मामले का विश्लेषण किया है जिससे खुलासा हुआ है कि सौदे में आरबीआई के दिशानिर्देशों व फेमा नियमन का उल्लंघन किया गया.

अच्युतन ने एक बयान में कहा कि उनकी शिकायत पर गौर करने वाली सीबीआई की आर्थिक खुफिया इकाई ने बताया कि चूंकि आरबीआई एवं फेमा नियमन उसके दायरे में नहीं आते, इसलिए मामले को खत्म किया जाता है.

भाकपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष भी उठाया है और निदेशालय से जवाब मिलने के बाद वह आगे की रणनीति बनाएंगे.

अच्युतन के मुताबिक, वालमार्ट ने 2010 में भारती समूह की सेडर सपोर्ट सर्विस में 10 करोड़ डालर का निवेश किया और इस निवेश को खुदरा व्यापार में ले जाया गया, जबकि उस समय देश में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति नहीं थी.

भाकपा नेता ने सितंबर, 2012 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की थी.इस मामले में सुस्त प्रगति पर चिंता जताते हुए उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री को और एक पत्र लिखा जिसके बाद इस मामले को सीबीआई और सीवीसी के पास भेज दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें