वाशिंगटन : भारत में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के मंच यूएसआईबीसी ने माइक फोरमैन को अमेरिका का व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने के फैसले का स्वागत किया है. फोरमैन फिलहाल उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं.
यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रॉन समर्स ने कहल कहा, ‘‘माइक फोरमैन ने भारत-अमेरिका के व्यापार और वाणिज्य संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वह भारत अमेरिका सीईओ फोरम में अमेरिका की तरफ से अध्यक्ष और जी-20 की बैठकों में अमेरिका के शेरपा थे.’’ समर्स ने कहा कि इस महत्वपूर्ण दौर में इस पद के लिए फोरमैन से बेहतर और कोई व्यक्ति नहीं सूझता.
नवंबर 2010 में ओबामा की भारत यात्र की तैयारियों में फोरमैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. भारत और अमेरिका का व्यापार ने पहली बार 100 अरब डालर को पार किया है, इसमें फोरमैन की बड़ी भूमिका रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.