21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 145 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर आ गया. एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के अनुरुप रिलायंस इंडस्टरीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज आटो जैसी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के अंतिम दौर में चली बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आया. […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 145 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर आ गया. एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के अनुरुप रिलायंस इंडस्टरीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज आटो जैसी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के अंतिम दौर में चली बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आया. महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों तथा तिमाही नतीजों के सीजन से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया है. परिणामों की शुरआत शुक्रवार को इन्फोसिस के साथ होगी.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कल के बंद की तुलना में 19,489 अंक पर मजबूत खुलने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट की खबरों से नीचे आ गया. अंत में सेंसेक्स 145.36 अंक या 0.75 फीसद के नुकसान से 19,294.12 अंक पर बंद हुआ. 3 जुलाई के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,177.76 अंक पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स 114.7 अंक चढ़ा था.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.30 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 5,816.70 अंक पर आ गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 64.41 अंक या 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 11,533.78 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की उच्चस्तर पर मुनाफावसूली तथा रिलायंस इंडस्टरीज और ओएनजीसी की अगुवाई में रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें