14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल दोपहिया वाहनों के 10 माडल पेश करेगी होंडा

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लक्ष्य के तहत अगले साल दोपहिया वाहनों के 10 से अधिक माडल लाने की योजना बनाई है. इसमें सात माडल पूरी तरह से नए होंगे. कंपनी ने आज सीबी यूनिकॉर्न 160 पेश कर अपनी मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार […]

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लक्ष्य के तहत अगले साल दोपहिया वाहनों के 10 से अधिक माडल लाने की योजना बनाई है. इसमें सात माडल पूरी तरह से नए होंगे.
कंपनी ने आज सीबी यूनिकॉर्न 160 पेश कर अपनी मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार किया.
कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सू ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ सीबी यूनिकॉर्न 160 की बिक्री जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरु होगी. इस तरह से यह 2015 में हमारा पहला माडल होगा. अगले साल के दौरान हमारी योजना 10 से अधिक माडल लाने की है.’’ उन्होंने कहा कि इनमें से सात माडल पूरी तरह से नए प्लेटफार्मों पर आधारित होंगे, जबकि अन्य मौजूदा माडलों के उन्नत संस्करण होंगे.
देश में सस्ते माडल पेश करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम दो माडलों पर काम कर रहे हैं जिसमें एक मोटरसाइकिल है, जबकि दूसरा स्कूटर, लेकिन इस परियोजना के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है.’’ होंडा अफ्रीका में एक सस्ती मोटरसाइकिल बेचती है जिसकी कीमत करीब 600 डालर (लगभग 37,500 रुपये) है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें