नई दिल्ली : उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख आंग्ल-डच कंपनी यूनिलीवर पीएलसी ने खुली पेशकश के जरिए अपनी भारतीय शाखा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड :एचयूएल: में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 67.28 प्रतिशत कर ली. ये पेशकश 21 जून को खुलकर कल बंद हुई थी.
कंपनी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी क्योंकि उसने एचयूएल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की योजना बनाई थी जो पहले 52.48 प्रतिशत थी.
यूनिलीवर पीएलसी ने पिछली रात एक बयान में कहा ‘‘खुली पेशकश में जितने शेयर पेश किए गए उसके आधार पर यूनिलीवर अपनी हिस्सेदारी 52.48 प्रतिशत से बढ़ाकर 67.28 प्रतिशत करेगी.’’ बयान में कहा गया कि एचयूएल के शेयरधारकों ने खुली पेशकश की अवधि के दौरान 31,96,99,278 शेयर पेश किए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.