ग्रेटर नोएडा: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के नवनिर्वाचित प्रमुख ताकेहिको नाकाओ ने बैंकिंग व्यवसाय को ‘मुश्किल और जटिल’ प्रक्रिया बताया है.
ब्रिक्स बैंक की स्थापना के बारे में पूछे सवाल पर ताकेहिको ने कहा ‘‘बैंक व्यावसाय आसान नहीं है. बैंक व्यावसाय में नीतियों और पर्यावरण की सुरक्षा, रिण वापसी की निगरानी के साथ साथ परियोजनाओं एवं संसाधनों के वित्त पोषण और बढ़ती जरुरत के मुताबिक कर्ज देना होता है, इसलिये यह बहुत मुश्किल काम है, जटिल व्यावसाय है.’’
पिछले महीने एडीबी प्रमुख का पद संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नाकाओ ने कहा, ‘‘बैंकिंग व्यवसाय इतना आसान नहीं है. यह एक मुश्किल और बहुत जटिल व्यवसाय है.’’ नाकाओ से जब पूछा गया कि ब्रिक्स बैंक स्थापित होने पर क्या एडीबी की भूमिका कम हो जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ब्रिक्स बैंक एशिया में उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ढांचागत क्षेत्र की कमियों को पूरा करेगा.
नाकाओ ने कहा, ‘‘मैंने उन देशों के मंत्रियों से बात की थी. जाहिर तौर पर क्षेत्र में व्यापक बुनियादी ढांचे की जरुरत है. इसलिए, उन परियोजनाओं के लिए धन जुटाने हेतु एक अन्य संस्थान होना अच्छी बात है.’’ नाकाओं ने कहा कि एडीबी ब्रिक्स बैंक को समर्थन दे सकता है. ‘‘यदि आवश्यक हुआ तो सहयोग होगा लेकिन मुङो नहीं लगता कि ब्रिक्स बैंक के विचार को देखते हुये इस समय हमें अपने व्यावसायिक मॉडल में कोई बदलाव करना चाहिये.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.